सपने में हाथी देखना भी एक शुभ सपना माना जाता है। क्योंकि हाथी का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। वहीं सपने में हाथी देखने का अर्थ मां लक्ष्मी के आगमन की तरफ संकेत करता है। वहीं सपने में हाथियों का झुंड देखने से धन में वृद्धि के योग बनते हैं।