सनातन धर्म में प्रकृति, जीव-जंतुओं का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में पक्षियों और जानवरों का ग्रह से खास संबंध होता है। बता दें कि कबूतरों को शुभ पक्षियों की श्रेणी में रखा जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में कबूतर आते हैं उस घर का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है।