भारत की नदियों की बात की जाए तो सरयू नदी का अपना अलग इतिहास, पहचान व महत्व रहा है। सरयू नदी प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर उनके बैकुंठगमन तक की साक्षी रही है। ऐसे में एक बार फिर सरयू नदी अयोध्या के राम मंदिर की साक्षी बन रही है।