मानस पूजा से आपको मानसिक शांति मिलती है और अपने इष्टदेव से सानिध्य की अनुभूति होती है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार मानस पूजा का फल कई हजार गुना होकर मिलता है। मानस पूजा से आपको सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और आध्यमिकता की अनुभूति होती है।