कसार देवी का मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पास स्थित कसार नाम के गांव में है। यह गांव इस मंदिर के कारण बहुत प्रसिद्ध है। यह अल्मोड़ा शहर से आठ किलोमीटर की दूरी पर बसा है। यहां आपको यातायात के साधन आसानी से मिल जाते है। यह अल्मोड़ा-बागेश्वर हाइवे के पास है।