जब एक बार मां पार्वती ने भगवान शिव-शंकर से उनकी अमरता का रहस्य पूछा, तो महादेव ने अमरनाथ गुफा में मां पार्वती को एक कथा सुनाई। लेकिन अमरनाथ गुफा जाने से पहले महादेव ने कई चीजों का त्याग किया था।