हर साल अश्विन माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी का व्रत किया जाता है। इसे उपांग ललिता व्रत भी कहा जाता है। बता दें कि इस साल आज यानी की 07 अक्तूबर को उपांग ललिता व्रत किया जा रहा है।