हिंदू पंचांग का नौंवा महीने अगहन की शुरूआत हो चुकी है। यह माह भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित होता है। इस साल 26 दिसंबर तक अगहन मास चलेगा। आइए जानते हैं इस महीने के प्रमुख व्रत-त्योहारों और उनकी तारीखों के बारे में।