हर महीने में दो चतुर्थी होती है और अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को 'विनायक चतुर्थी' कहा जाता है। वहीं कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को 'संकष्टी चतुर्थी' कहा जाता है। इस बार आज कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जा रहा है।