हस्तरेखा शास्त्र में कुछ भाग्यशाली निशान या चिन्हों का वर्णन किया गया है। बताया जाता है कि यह निशान जातक के जीवन में शुभता को बढ़ाते हैं। वहीं हथेली पर बनने वाले भाग्यशाली चिन्हों में से एक कलश का निशान है।