मूलांक 1 वाले जातक स्वतंत्र चरित्र के धनी होते हैं और इनको किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता है। यह जातक साहसी औऱ निर्णायक होते हैं। यह लोग किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं।