अगर आप 7 अंक के महत्व को समझें तो सप्ताह के 7 दिन, दुनिया के सात आश्चर्य, इन्द्रधनुष के सात रंग और ज्योतिष के सात ग्रह इसके अलावा न जाने कितने चमत्कार हैं। यह अंक दूसरों को समझने की क्षमता रखता है और खुद को दूसरों से छिपाकर रखता है।