अगर आपका भाग्यांक 7 है, तो इस भाग्यांक के ग्रह स्वामी केतु हैं। वैसे तो केतु को पापी ग्रह माना जाता है। लेकिन भाग्यांक 7 वाले जातकों के लिए केतु हमेशा शुभ परिणाम लेकर आता है। केतु ग्रह स्वामी होने के कारण भाग्यांक 7 वालों का स्वभाव चिंता वाला होता है।