अपने आसपास आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जो कई रत्नों की अंगुठियां धारण करते हैं। ज्योतिष में रत्नों को कभी अहम माना गया है। यह रत्न हमारे जीवन को नई दिशा देने का काम करते हैं। इनमें से ही एक रत्न है माणिक्य। जो सूर्य ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।