ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। हमारे जीवन में किसी न किसी ग्रह की अंतर्दशा और महादशा चलती रहती है। राहु के शुभ होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान, पैसा खूब मिलता है। वहीं राहु के अशुभ होने पर व्यक्ति को धन हानि और बीमारियां घेरे रहती हैं।