हमारे देश में जिस तरह से 12 राशियों के अनुसार व्यक्ति को उसके भविष्य की जानकारी दी जाती है। ठीक उसी तरह से चीनी ज्योतिष में भी 12 राशियां पायी जाती है। यह राशियां स्वर्ग, पृथ्वी और जल के सामंजस्य पर आधारित है। चीनी ज्योतिष में राशियों के पशु चिन्ह हैं।