होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Astrology Tips: साड़ी के पल्लू में तेजपत्ता बांधने से पूरी होगी हर मनोकामना, जानें ज्योतिषीय महत्व

By Astro panchang | Nov 29, 2025

हम सभी अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। इच्छा पूरी करने के लिए पहले हम खुद मेहनत करते हैं और फिर जब हमारे हाथ में कुछ नहीं होता है, तो भगवान से प्रार्थना करते हैं। वहीं आखिर में ज्योतिष उपायों को भी आजमाते हैं, जिससे कि हमारी इच्छा पूरी हो जाए। ऐसे में ज्योतिष के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की मनोकामना तभी पूरी होती है, जब वह धर्म के अनुसार हो। वहीं अगर कोई ऐसी इच्छा है, जिसके लिए आप सालों से इंतजार कर रहे हैं, वह धर्म के मुताबिक भी सही है। 

ऐसे में आपको बस एक काम करना है। एक पत्ता लेकर उसको साड़ी के पल्लू में बांध लें। पुरुष अपनी मां या पत्नी की साड़ी में बांध सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सा पत्ता है, जिसको बांधने से मनोकामना पूरी हो सकती है।

कौन सा पत्ता बांधने से पूरी होगी हर इच्छा

पहले के समय में जब कुछ खो जाता था या फिर कोई विशेष कामना होती थी। तो महिलाएं अपनी साड़ी के पल्लू में गांठ बांध लिया करती थीं। इस उम्मीद में कि खोयी हुई चीज मिल जाएगी या फिर कामना पूरी हो जाएगी।

वैसे तो इसको कोई भी अंधविश्वास मान सकता है, लेकिन यह एक बेहद कारगर टोटका है। ऐसे ही अगर आपको कोई मनोकामना पूरी करनी है, तो इसके लिए साड़ी के पल्लू में इच्छा पूरी होने तक तेजपत्ता बांध लें।

माना जाता है कि तेजपत्ता में इच्छाओं को आकर्षित करने की अद्भुत शक्ति होती है। जब कोई स्त्री तेजपत्ता को अपनी साड़ी के पल्लू में बांधती है, तो यह ब्रह्मांड की पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करता है। इस तरह से तेजपत्ता एक तरह का 'इच्छा पत्र' बन जाता है।

इस उपाय को करने से पहले अपनी इच्छा को मन में दोहराते हुए तेजपत्ता को पल्लू में बांधें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी इच्छा ब्रह्मांड तक पहुंचती है और इसको पूरा करने के लिए रास्ते खुलते हैं।

यह उपाय विवाह, धन, नौकरी या किसी भी व्यक्तिगत इच्छा के लिए किया जा सकता है। यह पत्ता निगेटिव एनर्जी को दूर भगाने के लिए भी जाना जाता है। आप जब इसको साड़ी के पल्लू में बांधते हैं, तो यह एक कवच की तरह काम करता है।

यह उपाय आपको ईर्ष्या, बुरी नजर और निगेटिव विचारों से बचाता है। यह उपाय उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। जोकि अक्सर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं या जिनको लगता है कि उनके आसपास नकारात्मकता का प्रभाव है।

इस उपाय से मन शांत रहता है और आप सुरक्षित महसूस करती हैं। ज्योतिष में तेजपत्ता समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस पत्ते को पल्लू में बांधने से घर में खुशहाली और धन आता है। यह उपाय घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में कारगर है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.