होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Candle Rituals For Success: घर में मोमबत्ती जलाएं, खुलेंगे तरक्की के रास्ते, जानें ज्योतिषीय उपाय

By Astro panchang | Nov 28, 2025

पूजा-पाठ के दौरान दीपक जलाने का अधिक महत्व होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में दीपक जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है। लेकिन क्या आप जानी हैं कि जिस मोमबत्ती का इस्तेमाल पूजा-अर्चना में वर्जित माना गया है, ज्योतिष में उसका अधिक महत्व है। घर में रखी मोमबत्ती का इस्तेमाल सिर्फ रोशनी के लिए नहीं बल्कि ज्योतिष उपायों के लिए भी किया जाता है। मोमबत्ती की लौ को पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। अगर इसकी सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मोमबत्ती से जुड़े 4 उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं।

मोमबत्ती का उपाय

आर्थिक स्थिति मजबूत करने और पैसे की बढ़त के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोमबत्ती को जलाएं। यह कोना अग्नि तत्व से संबंधित होता है और धन-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यहां पर मोमबत्ती जलाने से धन टिकता है।

इस दिशा में मोमबत्ती जलाने से घर में आर्थिक स्थिरता आती है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं। खासकर शुक्रवार के दिन यह उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

नेगेटिव ऊर्जा दूर करने के लिए उपाय

घर की निगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए शाम को घर के मुख्य द्वार पर मोमबत्ती जलाएं। अगर मोमबत्ती नहीं जलानी है तो लाल कपड़े में मोमबत्ती को दरवाजे से बांध दें।

यह उपाय करने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है और सभी सदस्यों के बीच सौहार्द बना रहता है। इस उपाय को अगर आप रोजाना करते हैं, तो धीरे-धीरे तरक्की में आने वाली बाधाएं दूर होने लगती हैं।

अच्छी सेहत के लिए उपाय

परिवार के किसी सदस्य की सेहत में सुधार के लिए घर के पूर्व दिशा में मोमबत्ती को जलाना शुभ माना जाता है। पूर्व दिशा सूर्य की दिशा है, जो जीवन शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है।

इस दिशा में मोमबत्ती जलाने से बीमार जातक की सेहत में तेजी से सुधार होता है। बीमार व्यक्ति को नई ऊर्जा मिलती है। मोमबत्ती जलाने के अलावा इस दिशा में मोमबत्ती रखना शुभ होता है।

भाग्य का साथ पाने के लिए उपाय

अगर लाख मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है, या फिर भाग्य बार-बार आपकी मेहनत के आड़े आ रहा है, तो मोमबत्ती को पीले कपड़े में बांध लें।

फिर घर की उत्तर दिशा में इस पीले कपड़े को रख दें। इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इस उपाय को करने से कोई कितना भी चाहे, लेकिन आपकी सफलता को कोई बाधित नहीं कर पाएगा।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.