सच्चे प्रेम की प्राप्ति सिर्फ भाग्य की बात नहीं होती है, बल्कि वह आपके अंदर की ऊर्जा को संवारने से भी प्रेम की प्राप्ति होती है। इसलिए जब आप अपने तन-मन और वातावरण को भी प्रेम के अनुरूप ढालते हैं। तब ब्रह्मांड खुद आपके जीवन में प्रेम को आमंत्रित करता है। वहीं वैवाहिक जीवन में भी सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए हर शादीशुदा जोड़े की प्राथमिकता होती है। लेकिन कई हार जीवनसाथी के साथ अनबन, तनाव और गलतफहमी की वजह से वैवाहिक जीवन में तनाव आने लगता है। जिसका प्रभाव आम जीवन पर भी पड़ सकता है। ऐसे में ज्योतिष उपाय आपकी सहायता कर सकते हैं।
बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखने में सहायता कर सकते हैं। ऐसे में आप भी इन उपायों को अपनाकर अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मिठास ला सकते हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आजमाकर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली ला सकते हैं।
खुद से करें प्रेम
सच्चे प्रेम की शुरूआत खुद से प्रेम करने से होती है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है। आप सबसे पहले अपने गुणों की सराहना करें। अपनी कमियां को अपनाने के साथ अपने भीतर आत्मसम्मान विकसित करें। जिसकी आप अपने पार्टनर से अपेक्षा रखते हैं। साथ ही आपको अपने मन की बात को स्पष्ट करना चाहिए कि आप किस तरह का प्रेम चाहते हैं।
इसके लिए अपनी भावनाओं और इच्छाओं को सबसे पहले एक डायरी में लिखें। फिर ऐसा महसूस करें कि जैसे वह पहले से आपके जीवन का हिस्सा हैं। जब आप अंदर से प्रेम और स्पष्टता के साथ कंपन करते हैं, तो प्रेम भी उसी ऊर्जा के साथ आपकी तरफ आकर्षित होता है।
सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं और पुरानी बातें भूलें
अतीत के दुखों और असफलताओं को पड़कर रखने से आपकी ऊर्जाक्षेत्र में रुकावट आ सकती है। इसलिए आत्म मुक्ति और क्षमा करने की भावना विकसित करना बेहद जरूरी है। साथ ही दूसरों की मदद करना, एक-दूसरे का आभार व्यक्त करना और सच्चे हृदय से प्रसन्न रहना आदि चारों ओर एक चुंबकीय क्षेत्र बनाता है। जिससे प्रेम और रिश्तों को सहजता से आकर्षित करता है।
वैवाहिक जीवन में प्रेम को आमंत्रित करें
माना जाता है कि वैवाहिक जीवन में प्रेम को आकर्षित करने के लिए कुछ क्रिस्टल आपकी मदद कर सकती हैं। जैसे पारंपरिक रोज क्वार्ट्ज के अलावा कुछ शक्तिशाली और दुर्लभ क्रिस्टल प्रेम को आकर्षिक करने में अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं।
कुनजाइट
कुनजाइट हार्ट चक्र को खोलने के साथ ही भावनाओं को भी संतुलित करता है।
रोज औरा क्वार्ट्ज
रोज और क्वार्टज एक ऐसा क्रिस्टल है, जोकि आत्म प्रेम और दिव्य प्रेम के लिए उच्च कंपन क्रिस्टल माना जाता है।
रोडॉक्रोसाइट
यह पुराने प्रेम घावों को ठीक करने में सहायता करता है और कोमलता को भी बढ़ाता है।
पिंक टूरमलिन
यह क्रिस्टल गहरी भावनात्मक सुरक्षा और आत्मीयता के लिए आदर्श माना जाता है।
इन क्रिस्टल्स का एक छोटा सा ग्रिड बनाकर रखें या फिर एक पाउच में साथ रखे। वहीं रोजाना ध्यान करने के दौरान इनको अपने पास रखें। इससे उनकी ऊर्जा अधिक शक्तिशाली हो जाती है।
शुक्र को बनाएं मजबूत
बता दें कि प्रेम और रिश्तों के मामले में शुक्र ग्रह की अहम भूमिका मानी जाती है। शुक्र को शुभ और सशक्त बनाने के लिए आप कुछ आसान उपाय कर सकती हैं।
शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार के दिन गुलाबी या सफेद कपड़े पहनें।
शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई या दही का दान करें। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आ सकती है।
वहीं रोजाना 'ॐ शुं शुक्राय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे रिश्तो को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।
वहीं चांदी या फिर हीरे से बनी वस्तु धारण करना चाहिए।