होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Doctor Hanuman Mandir: जब भक्त को Cancer से बचाने Doctor बन गए हनुमान, जानें MP के इस मंदिर की अनोखी कहानी

By Astro panchang | Jan 20, 2026

हमारे देश को मंदिरों और देवताओं का देश माना जाता है। इन मंदिरों में विभिन्न संस्कृतियों के हिसाब से पूजा-पाठ होता है। वहीं देश में हनुमान जी के कई अद्भुत और चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं। कलियुग में हनुमान जी को चमत्कारी देवता के रूप में पूजा जाता है। वहीं माना जाता है कि आज भी हनुमान जी कहीं न कहीं किसी रूप में मौजूद हैं। कलियुग के चमत्कारी मंदिरों में एक ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मौजूद है।

माना जाता है कि भिंड के इस मंदिर में बजरंगबली को एक डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर बड़ी से बड़ी बीमारी वाला मरीज भी मिनटों में ठीक हो जाता है। इस चमत्कारी मंदिर के बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी। दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हनुमान जी का फेमस मंदिर दंदरौआ धाम है। इस मंदिर में हनुमान जी को एक डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मंदिर के रहस्य और इससे जुड़ी मान्यताओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

डॉक्टर हनुमान मंदिर की कहानी

हनुमान जी के इस अनोखे मंदिर को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि मंदिर में मौजूद हनुमान जी खुद अपने एक भक्त का इलाज करने के लिए यहां डॉक्टर बनकर पहुंचे थे। माना जाता है कि हनुमान जी का एक भक्त साधु शिवकुमार दास था। जोकि कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। उस भक्त को हनुमान जी ने मंदिर में डॉक्टर के रूप में दर्शन दिए थे। जिसके बाद साधु एकदम ठीक हो गया था। वहीं हनुमान जी का स्वरूप ऐसा था कि वह गले में आला डाले थे और डॉक्टर वाले सफेद कोट में थे। उनके दर्शन मात्र से साधु एकदम ठीक हो गया था। तभी से मान्यता है कि मंदिर में बजरंग बली डॉक्टर के रूप में मौजूद रहते हैं और भक्तों की बीमारियों को ठीक करते हैं। 

कहां है ये मंदिर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से करीब 70 किमी दूर डॉक्टर हनुमान मंदिर है। इसको दंद रोवा सरकार धाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर को डॉक्टर हनुमान मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर में हनुमान जी की डॉक्टर के रूप में पूजा की जाती है। इस मंदिर में हनुमान जी की एकमात्र ऐसी मूर्ति है, जिसमें हनुमान जी को नृत्य करते हुए दिखाया गया है। माना जाता है कि हनुमान जी की कृपा से टीबी, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। जिस कारण हर मंगलवार और शनिवार को लाखों भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।

डॉक्टर के रूप में होती है पूजा

धार्मिक मान्यता है कि जिस तरह से मरीजों की हर बीमारी को डॉक्टर दूर करता है, उसी तरह से हनुमान जी भी अपने भक्तों की सभी बीमारियों को दूर कर देते हैं। वहीं इस मंदिर की अनोखी बात यह है कि यहां पर हनुमान जी की सफेद कोट पहने डॉक्टर के रूप में पूजा की जाती है। वहीं भक्त भी उनको डॉक्टर हनुमान जी कहकर बुलाते हैं। लोगों की भी यह मान्यता है कि हनुमान जी इस मंदिर में अपने भक्तों के शरीर के अलावा मन और आत्मा का भी इलाज करते हैं। यह मंदिर भक्तों को उनकी मानसिक पीड़ा से बाहर आने में मदद करता है। कई मान्यताएं हैं कि इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से बड़ी से बड़ी और लाइलाज बीमारी भी ठीक हो जाती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.