गणेश चतुर्थी पर भक्त प्रेम और भक्ति भाव से बप्पा को घर लाते हैं। बप्पा की विधि-विधान से पूजा करते हैं, मनोकामना मांगते हैं और उनकी कृपा पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। गणेश उत्सव के 10 दिनों में गणपति बप्पा की खास तरह से पूजा की जाती है। खासकर अगर आप गणेश उत्सव के मौके पर विधि-विधान से बप्पा की पूजा करते हैं, तो आपको शुभ फल मिल सकता है। भगवान गणेश की पूजा करते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे की आप पर गणपति की कृपा बनी रहे।
वैसे तो गणपति बप्पा बहुत ज्यादा दयालु और कृपालु हैं, लेकिन आपकी कुछ गलतियां बप्पा को नाराज कर सकती हैं। ऐसे में भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि गणेश उत्सव पर भगवान गणेश की पूजा के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
क्या करें
सुबह जल्दी स्नान आदि करके अनुष्ठान करें।
फिर भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं।
गणपति की पूजा में बप्पा को दूर्वा जरूर अर्पित करें।
प्रयास करें कि गरीबों को दान दें और जरूरतमंदों की मदद करें।
अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो सात्विक खाना खाएं।
इस दिन व्रत रख रहे हैं, तो मेवे, फल, साबूदान और दूध का सेवन करें।
वहीं हाइड्रेटेड रहने के लिए ढेर सारा पानी या फिर जूस पिएं। आप चाहें तो नारियल पानी और छाछ भी पी सकते हैं।
क्या न करें
व्रत के दौरान किसी भी अशुद्ध चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना आपका व्रत खंडित हो जाएगा।
इस पावन मौके पर किसी को बुरा न बोलें।
मंदिर और घर को स्वच्छ रखें और पूजा-पाठ के दौरान साफ कपड़े पहनें।
बुजुर्ग, बच्चे, बड़े, अनाथ और गरीबों का अपमान करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से बप्पा आपसे नाराज हो सकते हैं।