जल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है। यह न सिर्फ हमारी प्यास को बुझाता है, बल्कि ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भी जल से जुड़े कुछ आसान उपायों को करने से जीवन में चलने वाली कई तरह की परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह उपाय बेहद सरल हैं और कोई भी इनको आसानी से कर सकता है। माना जाता है कि इन उपायों को करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पानी से जुड़े 5 ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं और आपके बुरे समय को खत्म कर सकते हैं।
पानी के उपाय
हर सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करना चाहिए। एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा सा कुमकुम या फिर लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। इस उपाय को करने से पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होती है। वहीं इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है। जिससे जातक को जीवन में तरक्की मिलती है।
जिन लोगों को बेचैनी या फिर मानसिक तनाव रहता है, उनको रात में चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए। एक लोटे में सादा जल भरकर उसमें थोड़ा सा दूध मिला लें। फिर इससे चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। इस उपाय को करने से मन शांत रहता है और मानसिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
घर की निगेविट एनर्जी को दूर करने के लिए यह प्रभावी उपाय है। सप्ताह में एक बार पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक या समुद्री नमक मिलाकर घर में पोंछा लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और घर का वातावरण शुद्ध होता है। यह उपाय घर की सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने में सहायता करता है।
रात को सोने के दौरान अपने सिरहाने के पास एक गिलास पानी भरकर रख लें। फिर सुबह उठकर पानी को किसी पौधे में डाल दें। माना जाता है कि यह पानी आपके सभी बुरे विचारों और निगेटिन एनर्जी को सोख लेता है। साथ ही इस उपाय को करने से अच्छी नींद आती है और मानसिक शांति भी मिलती है।
गर्मियों के दिनों में किसी प्यासे को पानी पिलाना या फिर पशु-पक्षियों के लिए पानी रखना चाहिए। यह एक बड़ा उपाय है और पुण्य का काम भी है। इस उपाय को करने से आपके कर्म शुद्ध होते हैं। वहीं आपकी कुंडली में राहु-केतु जैसे अशुभ ग्रहों के प्रभाव को कम करता है। साथ ही भाग्य भी आपका साथ देने लगता है।