होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Khatu Shyam Temple Rajasthan: खाटू श्याम को कहा जाता है हारे का सहारा, जानिए कितनी बार करना चाहिए दर्शन

By Astro panchang | May 24, 2025

बाबा खाटू श्याम को कलियुग का हारे का सहारा कहा जाता है। राजस्थान जिले के सीकर में खाटू श्याम बाबा का मंदिर है, जिसके पट पूरे 24 घंटे खुले रहते हैं। मंदिर में दिन में 5 बार आरती होती है। वहीं इस मंदिर की खासियत है कि यहां पर रोजाना बाबा श्याम का विशेष तौर पर श्रृंगार किया जाता है। कहा जाता है कि कोई भी भक्त बाबा श्याम के दरबार से खाली हाथ नहीं जाता है। रोजाना देश भर से हजारों भक्त बाबा श्याम के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाबा श्याम के दरबार में कम से कम कितनी बार जाना चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं बाबा श्याम की कितनी बार आरती होती है। 

कब और कितनी बार होगी आरती
बाबा खाटू श्याम जी की पहली आरती गर्मी में सुबह 04:30 बजे और सर्दियों में 05:30 बजे होती है। वहीं मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है। आरती से पहले बाबा का विशेष फूलों से श्रृंगार किया जाता है और फिर आरती और भक्तों को दर्शन कराए जाते हैं। सुबह की वजह से इसको श्रृंगार आरती भी कहा जाता है। इस आरती का समय सुबह 07:00 बजे होती है।

वहीं तीसरी आरती दोपहर 12:30 मिनट पर होती है। इस दौरान बाबा को गाय की दूध से बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है। वहीं संध्या आरती सूर्यास्त के बाद की जाती है। गर्मियों में संध्या आरती सुबह 07:30 मिनट पर और सर्दियों में आरती शाम को 06:30 मिनट पर की जाती है। ग्यारस के दौरान बाबा श्याम का दरबार 24 घंटे खुला रहता है। 

कितनी बार करें बाबा के दर्शन
वैसे तो आप जितनी बार चाहें, उतनी बार बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप मन्नत या विनती करते हैं, तो ऐसा कहा जाता है आपको कम से कम तीन बार खाटू श्याम के दर्शन करने चाहिए। क्योंकि बाबा खाटू श्याम को तीन बाण धारी कहा जाता है। यदि आप बहुत परेशान हैं, तो पहले दर्शन में अपनी अर्जी लगाएं। फिर दूसरी बार बाबा से विनती करें और तीसरी बार में आप भक्त और भगवान की तरह बाबा से बात और बहस कर सकते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.