होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Shri Siddhbali Temple: हनुमान जी के इस मंदिर में मनोकामना पूरी होने पर भक्त करते हैं ऐसा काम, अनोखी है मान्यता

By Astro panchang | May 17, 2025

आप अब तक कई हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए गए होंगे। जहां पर दर्शन के बाद भक्त मनोकामना मांगकर वापस अपने घर लौट आते हैं। लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है, जहां पर मुराद पूरी होने के बाद श्रद्धालु आकर भंडारा करवाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि मंदिर में हर कोई भंडारा करवाता है। यहां भी आसानी से हो जाता है, तो ऐसा नहीं है। भंडारा कराने के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करवानी होती है। जिसका स्लॉट मिलना काफी मुश्किल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साल 2025 तक के भंडारे की बुकिंग मंदिर में हो रखी है। भक्तों पर बजरंग बली की नेमत इस कदर बरसती है कि यहां पर भंडारा कभी भी बंद नहीं होता है। वहीं यहां पर लोगों को सालों साल खाना खिलाया जाता है। वहीं अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन करने का मन बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं का लगता है तांता
कोटद्वार में स्थित श्री सिद्धबली धाम मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। बजरंग बली के इस पौराणिक मंदिर का स्कंद पुराण में भी जिक्र है। श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त यहां आते हैं। भक्त मंदिर में माथा टेककर अपनी मनोकामना मांगते हैं। बाबा अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते और मनोकामना पूरी होने के बाद यहां पर लोग भंडारा करवाते हैं।

एडवांस में होती है बुकिंग
मंदिर समित की ओर से भंडारे के आयोजन के लिए बुकिंग होती है। मंदिर में खासतौर पर रविवार, मंगलवार और शनिवार को भंडारा किया जाता है। वहीं साल 2025 तक रविवार और मंगलवार के भंडारा आयोजन बुक हो चुका है। वहीं साल 2024 तक शनिवार के भंडारे एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

देश-विदेश से आते हैं भक्त
सिद्धबली मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ लगती है। उत्तराखंड ही नहीं कई राज्यों से भक्त देश-विदेश से आकर यहां मन्नत मांगते हैं। वहीं मेरठ, बिजनौर, दिल्ली और मुंबई के साथ अन्य कई राज्यों से भक्त धाम पहुंचते हैं। वहीं ऐसे कई एनआरआई भी हैं, जिनकी इच्छाएं पूरी होती हैं और फिर वह यहां पर भंडारे का आयोजन करवाते हैं। सिद्धबली धाम कोटद्वार नगर से करीब ढाईं किमी दूर नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर है।

मंदिर में स्थापित हैं ये प्रतिमाएं
कोटद्वार में श्री सिद्धबली मंदिर परिसर में शिवलिंग विराजमान हैं। यहां पर मंदिर परिसर में शनि देव जी का भी मंदिर है। वहीं हाल ही में मंदिर में मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित की गई है।

ऐसे पहुंचे मंदिर
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए निजी वाहन से भी आ सकते हैं। इसके अलावा कोटद्वार के झंडा चौक से भी आसानी से तिपहिया वाहन भी मिल जाता है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के कई शहरों से कोटद्वार के लिए भी बस सुविधा मौजूद है। दिल्ली से रसेल के माध्यम से भी आसानी से कोटद्वार पहुंच सकते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.