होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Lucky Lines On Hand: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं आपकी किस्मत, धन-दौलत और सफलता का राज जानें

By Astro panchang | Nov 20, 2025

कई बार अधिक मेहनत करने के बाद भी लोग उतना धन अर्जित नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ लोग कम प्रयासों और मेहनत के बाद भी समृद्धि और विलासितापूर्ण जीवन जीते हैं। ज्योतिष और हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक जातक के कर्म के साथ उसकी हथेली की रेखाएं भी इस अंतर एक बड़ी वजह मानी जाती है। माना जाता है कि अगर किसी जातक की हथेली में धन से संबंधित रेखाएं शुभ और अच्छी स्थिति में मौजूद होती हैं, तो इन जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हस्तरेखा शास्त्र में बताए गए कुछ खास योगों के बारे में बताने जा रहे हैं।

करोड़ों लोगों की रेखाएं

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की मस्तिष्क रेखा पर कोई दोष न हो, वहीं शुक्र पर्वत भी हथेली पर उभरा हुआ दिखाई दे। तो ऐसे जातक जल्दी धन अर्जित करने का योग रखते हैं। हाथ का गुलाबी होना और उंगलियों का पतला व सीधा होना भी जातक के करोड़पति होने का संकेत देते हैं।

ऐश्वर्य और प्रतिष्ठा की रेखाएं

अगर किसी जातक की हथेली पर भाग्य रेखा शनि पर्वत के नीचे तक जाती है और उसमें एक से ज्यादा रेखाएं मौजूद होती हैं। तो यह इस बात का संकेत होता है कि ऐसा जातक न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी बड़ा बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर सकता है। ऐसे जातक अपार संपत्ति के मालिक बनते हैं।

जिन जातकों की जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा साफ-सुथरी होती है। साथ ही जीवन रेखा से निकलने वाली भाग्य रेखा शाखाओं के रूप में फैली हो, ऐसे जातक धन और सुविधाओं से भरपूर जीवन जीते हैं। इन जातकों को कभी किसी वस्तु की कमी नहीं होती है।

अपार संपत्ति के मालिक होंगे

अगर किसी जातक की हथेली पर भाग्य रेखा शनि पर्वत के नीचे खत्म होती है। वहीं यह मस्तिष्क रेखा के पास दो भागों में बंट जाता है, जिसमें से एक हिस्सा मस्तिष्क रेखा से जुड़ जाए, तो ऐसे व्यक्ति बहुत सी संपत्तियों और अपार धन के स्वामी बनते हैं।

जिन जातकों की भाग्य रेखा चंद्रमा पर्वत से निकल रही हो, हथेली भारी हो और अंगूठा पीछे की ओर थोड़ा झुकता हो। ऐसे जातक के पास विशेष प्रकार का ज्ञान होता है। ऐसे जातक धनी और प्रतिष्ठित व्यापारी बनते हैं। वहीं यह जातक अपनी प्रतिभा से हर एक चीज को मूल्यवान बना देते हैं।

बिजनेस में कामयाबी

बुध पर्वत से निकलने वाली रेखाएं अगर शनि पर्वत की तरफ जाती हैं, तो यह इस ओर संकेत देता है कि जातक व्यापार में निरंतर तरक्की करता है। वहीं ऐसे जातक कम उम्र में ही मजबूत और विशाल बिजनेस साम्राज्य स्थापित कर लेते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.