हर किसी के लिए राजयोग नहीं होता है। लेकिन दुनिया में कुछ भाग्यशाली लोग होते हैं, जिनके हाथों में यह रेखाएं होती हैं। असल में राजयोग सफलता का योग है, जिनमें हर व्यक्ति को हर तरह से सफलता मिलती है। ऐसी स्थिति वाले जातकों की किस्मत अचानक से एक दिन बदल सकती है। इन लोगों को रातों-रात पद, पैसा और प्रतिष्ठा मिल सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके हाथों में राजयोग की हस्तरेखा है या नहीं।
राजयोग की हस्तरेखा
जिन लोगों की अनामिका उंगली के पास चलती हुई रेखा अगर मस्तिष्क रेखा से झुककर गुरु पर्वत पर आ रही है। तो यह भी राजयोग का संकेत है। ऐसा जातक अचानक से राजनीति में आ सकता है और रातों-रात सफलता पा सकता है।
सूर्य, गुरु पर्वत और बुध रेखा का ऊंचा होना
अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य और गुरु पर्वत ऊंचा है और बुध रेखा साफ है, तो यह भी राजयोग का संकेत होता है। ऐसा जातक अपने क्षेत्र में हमेशा सफल होता है। इस तरह का जातक मिट्टी को सोने की तरह बेच सकता है और दुनिया ऐसे जातकों की दीवानी हो सकती है।
मंगल पर्वत ऊंचा होना और बंटना
आपने नोटिस किया होगा कि कुछ लोग अचानक से फेमस हो जाते हैं। ऐसे जातकों का मंगल पर्वत ऊंचा हो सकता है और मस्तिष्क रखा सिरे पर दो भागों में बंटा हुआ होता है।
वहीं अगर किसी जातक की छोटी उंगली लंबी है, तो यह इस ओर संकेत करता है कि जातक को आगे जाकर राजयोग मिल सकता है। वहीं ऐसा व्यक्ति पैदा होने के साथ सुख से जीता है और सरकारी क्षेत्र में उच्च पद और जीवन में बड़ा नाम कमाता है।