होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Mulank 2 Lucky Gemstone: मूलांक 2 वालों को पहनना चाहिए चंद्रमा से जुड़ा यह रत्न, नौकरी में मिलेगी सफलता

By Astro panchang | May 26, 2025

अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र के एक शाखा है। अंक शास्त्र में मूलांक और भाग्यांक के जरिए व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। मूलांक 2 वाले जातक कल्पनाशील और संवेदनशील माना जाता है। मूलांक 2 वाले जातक सौम्य और शांतिप्रिय स्वभाव के होते हैं और दूसरों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। वहीं मूलांक 2 वाले जातक आसानी से आहत और दुखी हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 2 वाले जातकों को करियर में सफलता प्राप्ति के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए।

मूलांक 2 वाले पहनें इस रत्न की अंगूठी
मोती रत्न मूलांक 2 वाले जातकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। मोती चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है और मन, भावनाओं व अंतर्ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है। मूलांक 2 वाले जातकों को अक्सर चिंता, तनाव और अस्थिरता के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मोती इन समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है। मूलांक 2 वाले जातक मोती के अलावा अन्य रत्न जैसे सफेद पुखराज या फिर मूनस्टोन आदि भी पहन सकते हैं।

ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोती को को बहुत शुभ रत्न माना जाता है। मोती को चंद्रमा का रत्न माना जाता है। मोती शांति, समृद्धि और भावनात्मक संतुलन का प्रतीक माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है, उनको मोती रत्न जरूर धारण करना चाहिए। वहीं अगर किसी व्यक्ति की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी आ रही है, तो ऐसे लोगों को मोती जरूर धारण करना चाहिए, इससे लाभ हो सकता है।

इस विधि से करें धारण
सोमवार के दिन मोती धारण करना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह दिन चंद्र ग्रह से जुड़ा होता है।
चांदी की अंगूठी में मोती पहनना सबसे अच्छा माना जाता है।
दाहिने हाथ की सबसे छोटी उंगली में मोती पहनना चाहिए।
मूलांक 2 वाले जातक चंद्रमा से प्रभावित होते हैं और मोती रत्न चंद्र ग्रह प्रतिनिधित्व करता है। मोती पहनने से मन शांत रहता है और जातक को मानसिक शांति का अनुभव होता है। साथ ही मोती रत्न आपके मन को भी नियंत्रित करता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.