होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Mulank 9 Ank Jyotish: 2026 में मंगल का होगा बोलबाला, मूलांक 9 को करियर और धन में 'Big Success' के संकेत

By Astro panchang | Jan 02, 2026

किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म होने पर व्यक्ति का मूलांक 9 होता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल होता है। मंगल ग्रह आत्मबल में वृद्धि करते हैं, राजनीति में सफलता देते हैं और प्रसिद्धि प्रदान करता है। वहीं मंगल ग्रह को भूमि और धन प्रदान करने वाला माना जाता है। इस अंक वाले जातक शरीर से सुंदर और जीवन में सफल होते हैं। इस अंक वाले जातक प्रबंधन, राजनीति, सेना, पुलिस, सिविल सेवा और जमीन से जुड़े व्यवसाय में ऊंचा मकाम हासिल करते हैं।

अंक 9 वाले जातक साल 2026 में चंद्रमा, शुक्र और मंगल प्रभावित रहेंगे। ऐसे में नया साल अंक 9 वाले जातकों के लिए उन्नति और सफलता का साल रहने वाला है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2026 आपके लिए कैसा रहने वाला है।

नौकरी और करियर

इस साल मूलांक 9 वाले जातकों को फरवरी, मार्च, सितंबर और दिसंबर में जॉब में विशेष प्रगति मिलेगी। वहीं मूलांक 9 वाले जातक जो फिल्म, टीवी, मीडिया, मैनेजमेंट और बैंकिंग फील्ड से जुड़े हैं, वह खूब सफल होंगे। वहीं मार्च और मई के महीने में जॉब में परिवर्तन के योग हैं। प्रशासनिक सेवा और बैंकिंग वाले लोग सफल होंगे। हालांकि 28 जनवरी से 17 अप्रैल तक का समय थोड़ा संघर्ष भरा रहेगा। 18 अप्रैल से 9 नवंबर तक समय मूलांक 9 वाले जातकों के लिए शानदार रहने वाले हैं। अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो 18 अप्रैल से 27 सितंबर तक का समय बेहतर है। कुल मिलाकर मूलांक 9 वाले जातक करियर में नए आयाम गढ़ेंगे।

स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से मूलांक 9 वाले जातकों के लिए साल 2026 काफी अच्छा रहने वाला है। 19 जनवरी से 09 अप्रैल तक का समय सेहत के लिहाज से अच्छा है। वहीं मई और जून में ब्लड या आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए शुगर और ब्लड प्रेशर वाले अलर्ट रहना चाहिए। गाड़ी चलाते समय 08 सितंबर से 08 दिसंबर तक सावधानी रखें।

लव लाइफ और मैरिड लाइफ

साल 2026 में मूलांक 9 वाले जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी। 15 जनवरी से 27 फरवरी और 09 मई से 18 नवंबर तक प्रेम विवाह के योग मजबूत हैं। कुल मिलाकर साल 2026 प्रेम और दांपत्य सुख का साल है।

आर्थिक स्थिति

साल 2026 धन प्राप्ति और निवेश का साल है। फरवरी, मार्च, जून और नवंबर में आप जमीन या मकान खरीद सकते हैं। व्यवसाय में नई डील होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है।

उपाय

पूरे साल रोजाना सुबह सूर्य देव को जल दें और मंगल के बीज मंत्र का जाप करें और हनुमान जी की उपासना करें। हनुमान बाहुक का पाठ करें और हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें। मूलांक 9 वाले जातकों को इस साल गेंहू और गुड़ का दान करें और बड़े भाई का सम्मान करें। भैरव उपासना करें। वहीं हर रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत का 3 बार पाठ करें और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.