होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Numerology Tips: मूलांक 3 और मूलांक 9 वालों के लिए खुलेंगे उन्नति के द्वार, जानिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना

By Astro panchang | Nov 11, 2025

अंक ज्योतिष में जातक के भविष्य का आकलन मुख्य रूप से उसके मूलांक से किया जाता है। जोकि जन्मतिथि से जाना जाता है। अंक शास्त्र सामान्य तौर पर किसी जातक के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग से निकाला जाता है। इसमें 1 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं। वहीं सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। अंक ज्योतिष के आधार पर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।

बता दें कि किसी भी महीने 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। वहीं किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 3 और मूलांक 9 वाले जातकों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा।

मूलांक 3

जन्म तिथि- 3, 12, 21 या 30
स्वामी ग्रह- बृहस्पति (गुरु)

करियर व कार्यक्षेत्र

नवंबर का यह महीना प्रगति का संकेत दे रहा है। हालांकि शुरूआत में थोड़ा गति धीमी रहेगी। पहले पखवाड़े में कुछ अटकलें या बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन दूसरे में आप अपनी मेहनत से परिस्थितियों को पलट देंगे। इस दौरान इन जातकों को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा और आपकी सलाह को महत्व दिया जाएगा।

रिश्ते व पर्सनल लाइफ

इस महीने रिश्तों में परिपक्वता जरूरी होगी। वहीं किसी पुराने मित्र से फिर से जुड़ाव संभव है। जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति बने, तो बातचीत से इसका हल निकालें।

आर्थिक स्थिति

इस मूलांक वाले जातकों को महीने की शुरूआत में बचत पर ध्यान देना जरूरी है। वहीं दूसरे पखवाड़े में निवेश के अच्छे मौके आएंगे। इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा, खासकर शिक्षा और ज्ञान से जुड़े लोगों को लाभ होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

गुरु का प्रभाव मूलांक 3 वाले जातकों को मानसिक शक्ति देगा। वहीं थकान और वजन बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें।

उपाय

मूलांक 3 वाले जातकों को हर गुरुवार को गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।
यह जातकों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही निर्णयों में स्पष्टता लाएगा।

मूलांक 9

जन्म तिथि- 9, 18 या 27
स्वामी ग्रह- मंगल
मंगल ऊर्जा, साहस और कर्म का ग्रह है।

करियर व कार्यक्षेत्र

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए नवंबर का महीना सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने वाला है। इसका आपकी ऊर्जा और मेहनत पर भी असर दिखेगा। वहीं महीने के पहले पखवाड़े में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं दूसरे पखवाड़े में किए गए कार्यों का परिणाम मिलना शुरू होगा। टीम वर्क और नेतृत्व दोनों में आपकी छाप दिखाई देगी।

रिश्ते व पर्सनल लाइफ

पुराने रिश्तों में सुधार होगा और खासकर परिवार और साथी के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे। यह समय भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाने का है। सलाह दी जाती है कि क्रोध या अधीरता से बचना चाहिए। धैर्य सबसे बड़ा हथियार होगा।

आर्थिक स्थिति

मूलांक 9 वाले जातकों की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होगी। वहीं रुके हुए धन की वापसी संभव है। साझेदारी से जुड़े कार्य लाभदायक रहेंगे।

स्वास्थ्य

हेल्थ अच्छी रहेगी, एनर्जी रहेगी, लेकिन गुस्से के कारण ब्लड प्रेशर या माइग्रेन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए शांत रहना जरूरी है।

उपाय

मूलांक 9 वाले जातक केसर मिश्रित जल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
यह आपके मंगल को संतुलित करेगा और मन में शांति होगी।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.