होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Sai Baba Mantra: गुरुवार को इन मंत्रों का जाप करने से साईं बाबा भर देंगे खुशियों से झोली, हर इच्छा होगी पूरी

By Astro panchang | Feb 27, 2025

गुरुवार का दिन साईंबाबा को समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गुरुवार का व्रत करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जो भी जातक शिरडी के साईंबाबा की सच्चे मन और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा करता है, या फिर उनको याद करता है, तो वह अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं। हर कोई साईं बाबा की पूजा कर सकता है। फिर चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों न हो। वहीं गुरुवार को साईं बाबा के इन मंत्रों का 108 बार जाप करने से जीवन में खुशियां आती हैं और जातक को हर तरह के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

सांईंबाबा के मंत्र
ॐ सांईं राम

ॐ सांईं गुरुदेवाय नम:

सबका मालिक एक है

ॐ सांईं देवाय नम:

ॐ शिर्डी देवाय नम:

ॐ समाधिदेवाय नम:

ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो सांईं प्रचोदयात

ॐ साईं नमो नम:, श्री साईं नमो नम:, जय जय साईं नमो नम:, सद्गुरु साईं नमो नम:

ॐ अजर अमराय नम:

ॐ मालिकाय नम:

जय-जय सांईं राम

ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.