होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

नवरात्रि के पहले दिन सूर्य का तुला राशि में प्रवेश कुछ इस तरह डालेगा आपकी राशि पर प्रभाव

By Astro panchang | Oct 16, 2020

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है ऐसा माना जाता है कि सूर्य के गोचर से सभी राशियों पर बहुत प्रभाव पड़ता है ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक जब भी सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जो उसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है इस बार शारदीय नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही सूर्य राशि परिवतर्न करने वाले हैं शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानि 17 अक्टूबर को सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं। तुला राशि में सूर्य 16 नवंबर तक रहेंगे। सूर्य के गोचर से सभी राशियाँ प्रभावित होती हैं। किसी राशि के लिए सूर्य के गोचर से सकारात्मक प्रभाव होता है तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। आइए जानते हैं सभी राशियों पर सूर्य के गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा - 

मेष 
सूर्य का प्रवेश मेष राशि के सातवें घर में होने वाला है सूर्य के गोचर से मेष राशि के जातकों को रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर संयम बनाकर रखने की विशेष आवश्यकता है जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। परिवार की जरूरतों का पूरा ध्यान रखें और योग व ध्यान करना लाभदायक रहेगा। छात्र नए अवसर तलाशने के लिए तैयार रहें।
 

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा भाग्यशाली होती हैं ये 5 राशियां, कहीं आपकी राशि भी तो इनमें से एक नहीं


वृषभ राशि
सूर्य वृषभ राशि के छठवें घर में प्रवेश करने वाला है। सूर्य के गोचर से आपको शुभ परिणाम मिलेंगे और आपके रुके हुए काम पूरे होंगे इस दौरान आप खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे और रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा आप नौकरी में बदलाव के बारे में विचार कर सकते हैं, ऑफिस में शत्रुओं से सतर्क रहें यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो अब सभी विवाद खत्म हो जाएंगे। इसके साथ ही आपको किसी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलेगी।

मिथुन राशि
सूर्य का प्रवेश मिथुन राशि के पांचवे घर में होने वाला है। सूर्य के गोचर से मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपका तनाव बढ़ सकता है लेकिन अगर अपने शौक को पेशे में बदलना चाहते हैं समय आपके लिए अनुकूल है। पारिवारिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, भाई-बहन से मतभेद हो सकता है व्यापारिक यात्राएँ सुखद रहेंगी और शुभ परिणाम मिलेंगे। 

कर्क राशि
सूर्य कर्क राशि के चौथे घर में प्रवेश करने वाला है। सूर्य के गोचर से आपकी कार्यक्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही संसाधनों के अभाव के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है और अनिद्रा की शिकायत हो सकती है। माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ है। वाहन से दूरी बनाकर रखें अन्यथा कष्ट हो सकता है।
 

इसे भी पढ़ें: वक्री बुध बदल सकता है इंसान की दशा और दिशा?


सिंह राशि
सूर्य का प्रवेश सिंह राशि के तीसरे घर में होने वाला है। सूर्य के गोचर से आपको शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी इस दौरान आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगेभाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी जिससे पारिवारिक बिजनस में उन्नति होगी। अगर कार्यक्षेत्र में कुछ नया करने के बारे में सोच रहे हैं तो आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी और करियर में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ेगा 

कन्या राशि
सूर्य कन्या राशि के दूसरे घर में प्रवेश करने वाला है। सूर्य के गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव हो सकता है। इस दौरान आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। अगर आपका कोई बिजनेस है तो इस दौरान आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से यह समय अच्छा नहीं है इसलिए निवेश करने से बचें। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के मतभेद से बचें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है 

तुला राशि
सूर्य का प्रवेश तुला राशि के पहले घर में होने वाला है। सूर्य के गोचर से आपको जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन कुछ खास ठीक नहीं रहेगा और आप दूसरों को खुश करने की कोशिश करते नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे और यात्रा पर जाने का विचार बन सकता है।

वृश्चिक राशि
सूर्य वृश्चिक राशि के 12वें घर में गोचर करने वाला है। यदि विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपका सपना पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए नए विचारों पर मेहनत करेंगे। ऑफिस के सहकर्मी का सहयोग से सफलता मिलेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और आपके प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और किसी पिता तुल्य व्यक्ति से व्यापर में सहयोग मिलेगा।

धनु राशि
सूर्य का प्रवेश धनु राशि के 11वें घर में होने वाला है। सूर्य के गोचर से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी ऑफिस में अधिकारियों का साथ मिलेगा जिससे समाज में रुतबा बढ़ेगा। इस दौरान आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों की तरफ भी ध्यान देंगे जिससे माता-पिता के साथ संबंध मधुर बनेंगे। परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहेगा। छात्र भविष्य की योजनाओं के बारे में विचार करेंगे और जीवन में नई दिशा मिलेगी।


मकर राशि
सूर्य मकर राशि के 10वें घर में गोचर करने वाला है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और धैर्य के साथ सामाजिक जीवन की समस्याओं का हल निकालेंगे। ऑफिस में शत्रु चाह कर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।इस दौरान ऑफिस में नया पद मिलने के भी योग हैं। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और दोनों साथ में अच्छा समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी की तरफ से उपहार मिलने पर ख़ुशी महसूस करेंगे 

कुंभ राशि
सूर्य का प्रवेश कुंभ राशि के नौवें घर में होने वाला है। सूर्य के गोचर से आपको शुभ परिणाम मिलेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और उनकी सलाह से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश के लिए उत्तम समय है और अटका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। व्यापार में नई योजनाओं पर काम करने के बारे में विचार करेंगे। छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी 

मीन राशि
सूर्य मीन राशि के आठवें घर में प्रवेश करने वाला है। इस दौरान आपकी नौकरी में परिवर्तन के योग बनेंगे और आपकी आमदनी में भी वृद्धि हो सकती है शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है आर्थिक वृद्धि के प्रयास सफल होंगे और अगर विदेश में पढ़ाई या फिर काम करने की चाहत रखते हैं तो जल्द ही सपना पूरा होगा। पिता की सलाह से पारिवारिक बिजनस में लाभ होगा
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.